बस्ती : पूर्व छात्र नेता कबीर हत्याकांड और उसके बाद शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था की जांच करने बुधवार की रात करीब एक बजे लखनऊ से एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय बस्ती पहुंचे। उनके साथ डीजीपी ऑफिस में तैनात एसपी क्राइम एस आनन्द भी आए हैं। भाजपा सांसद हरीश हरीश द्विवेदी और विधायकों ने गुरुवार सुबह नौ बजे एडीजी से मुलाकात कर हत्याकांड में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एडीजी से मिलने आईजी रेंज आशुतोष कुमार और एसपी पंकज कुमार पहुंचे। दोनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। कुछ देर बाद सर्किट हाउस पर कमिश्नर अनिल सागर और डीएम माला श्रीवास्तव भी पहुंची। करीब एक घंटे तक बातचीत के बाद एडीजी आशुतोष पांडेय ने पुलिस चौकी रोडवेज और रोडवेज परिसर, अस्पताल चौराहा के साथ ही रंजीत चौराहा स्थित घटनास्थल का मुआयना किया। जहां बुधवार की सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष को गोली मारी गई थी।
बस्ती में बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर की बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उनके समर्थकों ने शहर में जमकर बवाल काटा। उपद्रवियों ने रोडवेज की कई बसों में तोड़फोड़ की, पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के चलते बस्ती के एसपी ने दो एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही चार पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग में भी फेरबदल की गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal