20 घंटे का सफर अब मात्र एक घंटे में करें पूरा!

हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ान शुरू, उत्तराखण्ड के सीएम ने पिथौरागढ़ के लिए रवाना की पहली फ्लाइट

गाजियाबाद : केंद्र की मोदी सरकार की छोटे-छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोडऩे की उड़ान योजना के तहत शुक्रवार को पिथौरागढ़ और गाजियाबाद के बीच हवाई संपर्क जुड़ गया। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह व गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने पिथौरागढ़ से आई पहली फ्लाइट में आये यात्रियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने यात्रियों को अपने हाथों से टिकट वितरित किये। नौ सीट वाला विमान शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे हिंडन सिविल टर्मिनल पर उतरा। उसके बाद हिंडन टर्मिनल से दीप प्रज्वलित कर पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट रवाना की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ का दुर्गम क्षेत्र अब दिल्ली से जुड़ गया है, जिस क्षेत्र में जाने में करीब 20 घंटे लगते थे, अब वहां मात्र एक घंटे में पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल का लाभ ना केवल उत्तराखण्ड के लोगों को बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को मिलेगा।

पिथौरागढ़ के सांसद अजय टमटा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के लिए यह फ्लाइट एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र और नेपाल तक लोग आ जा सकते हैं। कंपनी के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि जल्द ही गाजियाबाद से शिमला के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में और भी सीटों वाले विमानों की सेवा भी शुरू की जाएगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद हिंडन एनसीआर का यह दूसरा एयरपोर्ट है। इससे न केवल एनसीआर बल्कि पश्चिमी यूपी के हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा आदि कई जनपदों के लोगों को लाभ मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com