बसपा उम्मीदवार की बढ़ीं मुश्किलें, दूसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

शपथ पत्र में नहीं दिया नाम तो किया हंगामा

मऊ : जिले में घोसी विधानसभा के उपचुनाव में बसपा उम्मीदवार की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां चुनाव में विरोधियों को कड़ी टक्कर देने में जुटे हैं वहीं उनकी मुश्किलों को उनकी दूसरी पत्नी बढ़ा रही हैं। दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है कि नामांकन के दौरान उनका नाम शपथ पत्र में नहीं दिया गया है। इसके अलावा शराब पीकर मारने-पीटने सहित कई गंभीर आरोप उक्त महिला ने अपने पति पर लगाए हैं। घोसी विधानसभा सीट पर बसपा से कय्यूम अंसारी ताल ठोक रहे हैं। इस बीच उनकी दूसरी पत्नी सईद फातिमा ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कय्यूम अंसारी का कहना है कि उनकी पत्नी कुछ लोगों के बहकावे में आकर उनके खिलाफ हो गई हैं। कय्यूम ने कहा कि उक्त महिला उनकी पत्नी है और पहली पत्नी की तरह ही उसे भी सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
उनकी शादी के सबूत के तौर पर पासपोर्ट सहित सभी कागजातों पर उपस्थित हैं। बावजूद इसके कुछ लोगों के बहकावे में आकर उनके खिलाफ हो गई हैं। बसपा उम्मीदवार ने कहा कि आगामी चुनाव में उनकी स्थिति मजबूत देखकर विरोधी साजिश के तहत उनकी पत्नी को हथियार बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बसपा उम्मीदवार की पहली पत्नी घोसी नगर पंचायत की चेयरमैन है। जबकि उनकी दूसरी पत्नी का नाम नामांकन के शपथ पत्र में नहीं होने से नाराज है। इससे चुनावी मैदान में उन्हे थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना है कि जनता इस मामले को किस रुप में देख कर चुनाव परिणाम के बाद क्या फैसला सुनाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com