दिल्ली में डेंगू के इस साल 467 मामले दर्ज

अक्टूबर में ही 185 मरीज आए सामने

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तमाम सरकारी दावों और प्रयासों के बावजूद मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की चपेट में है। दिल्ली नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल अब तक कुल 467 डेंगू के मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 185 मरीज अकेले अक्टूबर माह के हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 12 अक्टूबर के बीच दिल्ली में मलेरिया के 459 मामले, डेंगू के 467 मामले और चिकनगुनिया के 118 मामले सामने आए हैं। डेंगू के कुल 467 मामलों में से सबसे अधिक दक्षिणी निगम में 107, पूर्वी निगम में 32 और उत्तरी निगम में 28 दर्ज किये गये हैं। वहीं पिछले साल 2018 में डेंगू के अब तक 830 मामले सामने आए थे।

डेंगू के अकेले अक्टूबर में 185 मामले देखे गए जबकि सितंबर में 190 मामले सामने आए थे। हालांकि, इस अक्टूबर में अब तक मलेरिया के 91 मामले दर्ज किए गए जबकि सितंबर में 214 मामले देखे गए। सिविक अधिकारियों के अनुसार, 5 अक्टूबर तक, दिल्ली में डेंगू के 356 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले एक सप्ताह में 111 नए मामलों की वृद्धि को दर्शाता है। 12 अक्टूबर तक दर्ज किए गए मलेरिया के मामलों की संख्या भी बढ़कर 459 हो गई है। पिछले साल यह आंकड़ा महज 385 था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com