अनुछेद 370 टूटने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिती में काफी बदलाव आया : सत्यपाल मलिक

कठुआ : कठुआ के सरदार पृथ्वीनंद सिंह पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलिस प्रशिक्षुओं के 26वें बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। करीब एक बजे राज्यपाल पुलिस लाइन में पहुंचे इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं इस समारोह के दौरान अपने भाषण में राज्यपाल ने कहा कि अनुछेद 370 टूटने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिती में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में इंटरनेट सेवा भी प्रारंभ कर दी जाएगी। राज्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीरियों के लिए टेलीफोन नहीं, उनकी जिंदगी महत्वपूर्ण है। पहले भी कश्मीरी टेलीफोन के बिना रह सकते थे, आपको समझना चाहिए कि टेलीफोन का इस्तेमाल आतंकी लामबंदी के लिए कर रहे हैं। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के उपचुनाव के दौरान एक ही दिन में 9 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन पंचायत चुनाव में 4000 सरपंच बिना किसी जान-माल के नुकसान के निर्वाचित हुए हैं। पिछले दो महीने में घाटी में किसी  की जान भी नहीं गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com