अमेरिका ने तुर्की पर लगाया प्रतिबंध, कहा हद पार की तो बर्बाद कर देंगे अर्थव्यवस्था!

इमरान के नये दोस्त को ट्रम्प की खुली धमकी

वाशिंगटन : सीरिया से अमेरिकी फौजियों के जाते ही तुर्की सेनाओं द्वारा सीरिया पर की गई बमबारी और हमलों को अमेरिका ने बहुत गंभीरता से लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के नये दोस्त तुर्की को चेतावनी देते हुए स्टील पर शुल्क बढ़ोत्तरी कर 100 मिलियन डॉलर के व्यापार अनुबंध को रद्द करने की घोषणा कर दी है। ट्रम्प ने इस मामले को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिससे अमेरिकी प्रशासन को तुर्की पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार मिल गया है। वित्त मंत्रालय तुर्की के रक्षा मंत्री हुलसी अकार, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू और ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज़ को अपनी प्रतिबंध सूची में पहले ही डाल चुका है। वहीं ट्रम्प ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी को भेजे एक पत्र में तुर्की मामले को एक राष्ट्रीय आपदा बताया है।
ट्रम्प ने कहा है कि यह कार्यकारी आदेश मानवाधिकार के गंभीर हनन, संघर्ष विराम को बाधित करने, विस्थापित लोगों को घर लौटने से रोकने, शरणार्थियों को जबरन वापस उनके देश भेजने या सीरिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ अमेरिका को कड़े प्रतिबंध लगाने का अधिकार देगा।’ उन्होंने कहा कि तुर्की की सैन्य कार्रवाई आम नागरिकों को खतरे में डाल रही है और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता को खतरा पहुंचा रही है। ट्रंप ने कहा कि यदि तुर्की के नेताओं ने खतरनाक और विनाशकारी मार्ग पर चलना जारी रखा, तो वह  उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे।’ ट्रम्प ने बताया कि आदेश के तहत आर्थिक पाबंदी, सम्पति की खरीद-ब्रिक्री पर रोक, अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध आदि पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com