भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL ) नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी बन गई है। यह भारत की पहली कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये हो गया है।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस के शेयर में 1.7 फीसदी बढ़त आने से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 9.01 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 1,404 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन यह 1.396.50 के स्तर पर बंद हुआ था। इस साल कंपनी का शेयर 27 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस के बाद बाजार पूंजीकरण के मामले में दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस दूसरा पायदान पर है। टीसीएस का वैल्यूएशन 7.67 लाख करोड़ रुपये है।
इससे पहले जनवरी में 10,000 करोड़ रुपये के मुनाफे वाली रिलायंस देश की पहली निजी कंपनी बनी थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ हो गया था। जुलाई 2018 में कंपनी ने 11 साल बाद 100 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल किया था और अक्तूबर 2007 में 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बनी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal