डीएचएफएल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी: मुंबई

कर्ज के बोझ में दबी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (डीएचएफएल) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. ये छापेमारी डीएचएफएल के मुंबई स्थित अलग-अलग ठिकानों पर की गई है.

आरोप है कि डीएचएफएल के सनब्‍लिंक रियल एस्‍टेट कंपनी से कारोबारी संबंध हैं. इसके मुताबिक डीएचएफएल ने रियल एस्टेट कंपनी को 2,186 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. यह कर्ज अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची को ट्रांसफर हुआ. इस मामले में सनब्‍लिंक रियल एस्‍टेट भी जांच के घेरे में है. बहरहाल, ईडी दस्तावेजों और अन्य सबूतों के आधार पर साक्ष्य की तलाश कर रही है.

ईडी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक मिर्ची ने राबिया मैंशन, मैरियम लॉज और सी व्यू से जुड़ी तीन संपत्तियों के लिए सनब्‍लिंक डीएचएफएल से 2,186 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. ईडी की एक दस्तावेज के अनुसार, “आरोपी (रंजीत बिंद्रा) ने ब्रोकर के रूप में इन तीन संपत्तियों के संबंध में लंदन में इकबाल मिर्ची के साथ कई बैठक की. ब्रोकर ने ये बातचीत सनब्लिंक रियल एस्टेट एस्टेट लिमिटेड की तरफ से की थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com