Carrier Building : छात्रों को दी म्यूचल फंड में निवेश की जानकारी, बताये बचत के फायदे

राजर्षि में म्यूचल फंड क्षेत्र में कैरियर पर कार्यक्रम

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, यू0पी0 कालेज कैम्पस में सोमवार को प्रबन्धन के छात्रों के लिए म्युच्यूल फंड विशेषज्ञ के द्वारा म्यूचल फंड क्षेत्र में कैरियर के विषय पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में एचडीएफसी म्यूचल फंड हाउस के ब्रांच हेड आशुतोष कार ने एमबीए के छात्रों को निवेश एवं बचत के विषय में बताया। उन्होंने प्रशमन की शक्ति (पावर ऑफ कम्पाउन्डिंग) से भी छात्रों को अवगत कराया। सम्पत्ति के विभिन्न प्रकार एवं म्यूचल फंड के विषय में भी विस्तार से बताते हएु वित्तीय योजनाओं में म्यूचल फंड की साझेदारी एवं इस क्षेत्र में कैरियर संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

श्री कार ने एचडीएफसी में छात्रों को कैरियर संभवानाओं के बारे में अवगत कराया। संस्थान के निदेशक प्रो0 डी0बी0 सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को कैरियर चुनने में मदद मिलती है। उपरोक्त कार्यक्रम में ट्रेनिंग प्लेसमेन्ट सेल की गरिमा आनन्द डा0 विनीता कालरा, रामेश्वरी सोनकर, एमबीए कोआर्डिनेटर पीएन सिंह, डा0 ब्रजेश यादव एवं प्रीती नायर उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com