इंडो-नेपाल बार्डर के नजदीक बने आल वेदर रोड : योगी

  • एसएसबी, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग संयुक्त रूप से करे सर्वे
  • रोड के बनने से सुरक्षा चौकियां आपस में एक दूसरे से जुड़ेंगी
  • वन माफिया व अराजतक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जा सकेगा
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत और नेपाल सीमा के नजदीक आल वेदर रोड बनाई जाए। इसके लिए लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और सशत्र सीमा बल (एसएसबी) संयुक्त रूप से सीमा से सटे जंगलों और मैदानी इलाके का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को इंडो-नेपाल रोड को लेकर विभिन्न विभागों की बुलाई गई बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल सीमा के साथ ही बार्डर रोड बनाई जाए। जिससे हमारी सुरक्षा चौकियां आपस में एक दूसरे से जुड़ सकें और वन माफिया व वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश विरोधी ताकतों से जुड़े कुछ लोग भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं। बार्डर रोड बनने से हमारी सुरक्षा चौकियां एक दूसरे से जुड़ेंगी और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि बार्डर रोड बनाने में हमें वाइल्ड लाइफ और वृक्षों का विशेष ध्यान रखना होगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के प्रमुख सचिव व एसएसबी के अधिकारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com