हरियाणा की कमान किसके हाथ, फैसला आज

साढ़े नौ बजे आएगा पहला रुझान, दोपहर तक हो जाएगी तस्वीर साफ

चंडीगढ़ : हरियाणा में अगली सरकार किसकी होगी, इसका फैसला गुरुवार को हो जाएगा। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग बुधवार को इसके लिए दिनभर तैयारियों में लगा रहा। पुलिस महानिदेशक ने भी सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए जहां कुल 1168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, वहीं 21 अक्टूबर को हुए मतदान के दौरान राज्य के एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाताओं में 68.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

गुरुवार की सुबह ईवीएम को कड़े पहरे में मतगणना टेबल तक ले जाया जाएगा। उसके बाद सुबह आठ बजे वोटो की गिनती शुरू कर दी जाएगीमाना जा रहा है कि गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे तक पहला रुझान आ जाएगा और दोपहर 12 बजे तक हरियाणा में 14वीं विधानसभा के गठन की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ सियासी दलों के नेताओं ने भी बुधवार को दिनभर गुणा-भाग लगाया और मतगणना में बैठने वाले एजेंटों को पहचान पत्र तथा मतगणना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com