Kanpur : मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला भाजपा का जादू, गोविन्द नगर सीट पर खिला कमल

कानपुर : गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरु हुई। यहां पर भाजपा शुरु से ही बढ़त बना ली और अंत तक उसका यह क्रम बरकरार रहा। जिसके साथ ही आजादी के बाद से पहले ही उपचुनाव में कमल खिलता दिख रहा है। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है और तीन ईवीएम के खराब होने से वीवीपैड से गिनती की जा रही है, लेकिन भाजपा ने इतनी बढ़त बना ली है कि जीत तय है।

गोविन्द नगर विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार सुबह मतगणना के लिए नौबस्ता स्थित गल्ला मण्डी में सभी दलों के उम्मीदवार व कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे। इस दौरान भाजपाई कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा था और मतगणना एक बार जो शुरु हुई तो भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मैथानी बढ़त बनाना शुरु कर दिया। पहले ही राउंड से बढ़त का सिलसिला राउंड द राउंड बढ़ता गया। भाजपा की बढ़त देख शुरुआती कुछ राउंडों में कांग्रेस समर्थक जो पूरे जोश में भरे नजर आ रहे थे उनमें मायूसी आने लगी। जैसे-जैसे भाजपा की लीड बढ़ती गयी उनका उत्साह काफूर हो गया और 20 राउंड के बाद लगभग 20720 वोटों से आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार के समर्थक दीपावली से पहले जीत के जश्न में सराबोर हो गये। वहीं कांग्रेसी खेमें में मायूसी छा गयी। इस सीट पर प्रतिष्ठा की जंग में भारतीय जनता पार्टी का करिश्मा मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला। कम मतदान के बावजूद विधानसभा के तकरीबन आधे मतदाताओं ने भाजपा के सुरेन्द्र मैथानी को उपचुनाव का सम्राट बना दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com