दीपावली और छठ पूजा पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगी योगी सरकार

  • सीएम ने ऊर्जा विभाग को तैयारियों के लिए दिया निर्देश
  • सभी जिलों एवं डिस्कॉम हेडक्वार्टर पर बनाया कंट्रोल रूम
  • रात में फाल्ट होने पर सक्रिय रहेगी क्विक रिस्पांस टीम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों, गांवों की रौनक बरकार रखने और घरों को झिलमिल रोशनी से रोशन करने के लिए पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है। 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे विद्युत सप्लाई मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। योगी के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार के मुताबिक निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है। दीवाली पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है। जिससे 24 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी।

डिस्कॉम हेडक्वार्टर एवं जिलों में कंट्रोल रूम

ऊर्जा विभाग की तरफ से ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। सभी डिस्कॉम हेडक्वार्टर और जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यूपी पावर कार्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी। इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही गैंग की संख्या बढ़ाने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है। इसी हिसाब से कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। रात के समय होने वाले फाल्ट के लिए क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय रहेगी। ऊर्जा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया है। फाल्ट या ब्रेकडाउन की समस्या होने पर उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रखी है। लखनऊ में जहां 70 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहेंगे। वहीं बड़े महानगरों में 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था है। इसी हिसाब से छोटे शहरों में 10 से अधिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com