12 दिसंबर को होंगे ब्रिटेन में आम चुनाव: ब्रिटेन सांसद

ब्रिटेन में आम चुनाव 12 दिसंबर को होंगे. ब्रिटेन के सांसदों ने 12 दिसंबर को आम चुनाव कराने के पक्ष में वोट दिया है. 438 ब्रिटिश सांसदों ने 12 दिसंबर को मतदान कराने के पक्ष में वोट दिया, जबकि 20 इसके खिलाफ रहे. 12 दिसंबर से पहले 5 सप्ताह तक चुनाव प्रचार होगा. मतगणना  13 दिसंबर को होगी.

1923 के बाद ये पहला मौका होगा जब ब्रिटेन में दिसबंर में चुनाव होंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि 12 दिसंबर को चुनाव कराकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बड़ा दांव खेला है. उन्हें उम्मीद है कि क्रिसमस से पहले हुए चुनाव में उन्हें ब्रेग्जिट प्लान के समर्थन में वोट मिलेगा.

बता दें कि ब्रिटेन का विपक्ष जल्द चुनाव कराने की पीएम जॉनसन की तीन कोशिशों को नाकामयाब करा चुका है. लंबी कोशिश के बाद ब्रिटिश पीएम को ब्रिटेन में चुनाव कराने में कामयाबी मिली है.

विपक्षी लेबर पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह दिसंबर में चुनाव कराये जाने की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की योजना का समर्थन करती है. लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा था, “मैंने लगातार कहा है कि हम चुनाव के लिये तैयार हैं.” उन्होंने कहा कि ब्रेग्जिट में 31 जनवरी तक विलंब करने के यूरोपीय संघ के नेताओं द्वारा सोमवार को लिये गये फैसले का मतलब यह है कि अगले तीन महीनों तक बगैर समझौते ब्रेक्जिट पर आगे नहीं बढ़ा जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com