अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए अब दोबारा जन्म लेना होगा. मायावती तीन बार यूपी की मुख्यमंत्री रहीं हैं.

इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’सोनिया गांधी को राज धर्म’ का कोई ज्ञान नहीं है और उन्हें देश की जनता ने पहले ही नकार दिया है.’’
इससे पहले सुरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा था कि मुस्लिम कई पत्नियां रखते हैं और उनके बच्चे जानवर प्रवृत्ति के होते हैं. इतना ही नहीं, वे डॉक्टरों को ‘राक्षस’ और पत्रकारों को ‘दलाल’ बोल चुके हैं. हिंदू धर्म बचाने के लिए सुरेंद्र हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील भी कर चुके हैं. हलांकि, बीजेपी लगातार उनके बयानों को नजरअंदाज करती आई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal