एक भी मैच मिस ना हो जाए, जान लीजिए भारत-बांग्लादेश सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट उतार चढ़ाव से गुजरा। पहले बांग्लादेश क्रिकेट के खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड खिलाफ मांग रखते हुए हड़ताल किया और फिर टी20 और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। यह फैसला बुकी द्वारा मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किए जाने की सूचना आईसीसी से छुपाने के लिए लगाई गई।

आखिरकार भारत दौरे पर आने वाली टीम का चयन हुआ। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दो नए कप्तानों के नाम की घोषणा की। टी20 में महमुदूल्लाह जबकि मोमिनुल हक को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। भारत में बांग्लादेश की टीम तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। चलिए आपको बताते हैं इस दौरे का पूरा कार्यक्रम।

भारत दौरे पर आने वाली बांग्लादेश की टीम पहले टी20 सीरीज खेलेगी इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला दिल्ली में 3 नवंबर को खेला जाएगा। दौरे का आखिरी मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स पर 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है। दौरे का अंत बांग्लादेश ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच से करेगी।

भारत- बांग्लादेश सीरीज का कार्यक्रम

टी20 सीरीज

पहला टी20 3 नवंबर (दिल्ली) , शाम 7 बजे

दूसरा टी20 6 नवंबर (राजकोट),  शाम 7 बजे

तीसरा टी20 10 नवंबर (नागपुर), शाम 7 बजे

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर (इंदौर)  सुबह 9.30 बजे

दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर (कोलकाता) दोपहर 1.30 बजे

भारत की टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।

भारत की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मो. शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, रिषभ पंत।

बांग्लादेश की टी20 टीम

महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर, शफिल इस्लाम, अबू हैदर, तैजुल इस्लाम।

बांग्लादेश की टेस्ट टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), इमरुल कायेस, सैफ हसन, शादमान इस्लाम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, , तयाजुल इस्लाम, नईम हसन, अलीन हुसैन, हुसैन हुसैन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com