Realme 6 के स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, जानें कितने होंगे कैमरे

Realme के अगले स्मार्टफोन Realme 6 के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स लीक हुआ था। कंपनी इस महीने भारत में अपने स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च करेगी। ऐसे में इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स के सामने आने के बाद, इसे भी जल्द लॉन्च करने की संभावना है। Realme 6 में इसके पिछले मॉडल Realme 5 की तरह ही मल्टीपल कैमरा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि Realme पहली ऐसी ब्रांड है, जिसने Rs 10,000 के प्राइस रेंज में क्वॉड कैमरा सेट-अप वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ऐसे में यूजर्स को कंपनी के अगले स्मार्टफोन से भी काफी उम्मीदें। हाल ही में लॉन्च हुए Realme XT को भी यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। Rs 15,000 की प्राइस रेंज में 64MP कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन है।

Realme 6 की बात करें तो हाल ही में आए लीक्स के मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 सिस्टम ऑन चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बैक में 5 कैमरे दिए जा सकते हैं, यानि की इसे पांच रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। संभवत: इसे भी Rs 10,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में ये स्मार्टफोन भी अपनी कैटेगरी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Realme 6 के साथ Realme 6 Pro भी लॉन्च किया जा सकता है।

इस महीने 20 नवंबर को लॉन्च होने वाले Realme X2 Pro की बात करें तो ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इसकी कीमत Rs 25,000 के रेंज में हो सकती है। फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेट-अप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। ऐसे में ये Realme XT के बाद कंपनी का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा। फोन के अन्य कैमरों की बात करें तो इसमें 13+8+2 मेगापिक्सल के अन्य तीन कैमरे और होंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com