हमारी असंतुलित खान पान और दिनचर्या के कारन हार्मोन इम्बैलेंस हो जाता है जिसके कारण अनेक बीमारिया हमे घेर लेती है उनमे से ही ही एक है डायबिटीज , डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका एक ही इलाज है नियमित खान-पान, सामान्य और संतुलित जीवन शैली। हालांकि कई बार मधुमेह के रोगी कुछ घरेलू इलाज अपनाकर भी इस बीमारी से निजात पा लेते हैं।यदि आपकी लाइफ स्टाइल बेहतर है और कुछ घरेलू नुस्खों पर आप ठीक से अमल करते हैं तो यह बीमारी दूर हो सकती है। दरअसल, ऐसी कई प्राकृतिक चीजें हैं जिसमें कई तरह की लाइलाज बीमारियों का इलाज छिपा है। इन्हीं प्राकृतिक चीजों में कई पेड़ पौधे हैं जिनमें ऐसे औषधीय गुण हैं जो मधुमेह को जड़ से समाप्त कर देते हैं। वो है केले का फूल जो की केले का फल लगने से पहले उगता है। 
केले में पेड़ और उसमें भी केले के फूल में डायबिटीज का इलाज है। जिस तरह से केला फायदेमंद है और कई तरह के विटामिंस से भरपूर है वैसे ही केले की पत्तियां, तना और फूल भी बहुत काम का है। एक तरह से केले के पूरे पेड़ में औषोधिय गुण भरे होते हैं। साल 2011 में आई एक रिसर्च के मुताबिक केले के फूल में ऐसे कई चीजें हैं जो डायबिटीज में दवाई का काम करती हैं। केले के फूल को आप चाहें तो कच्चा खा सकते हैं या फिर उसके कई तरह के व्यंजन भी बना सकते हैं। केले का फूल डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमेंद है। इससे पहले इस तरह की रिसर्च साल 2011 में भी हुई थी। इस रिसर्च में पाया गया कि केले के फूल डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद है। रिसर्च कहती है कि केले के फूल के सेवन से डायबिटीज के पेशेंट के शरीर में एक खास प्रोटीन बनना कम होता है जो शुगर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal