Maharastra : शरद पवार बोले, भाजपा-शिवसेना मिलकर राज्य में बनाएं सरकार

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व शिवसेना को सूबे में सरकार बनाने का जनादेश मिला है। इसलिए दोनों मिलकर स्थिर सरकार बनाएं। पवार ने कहा कि कांग्रेस व राकांपा को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है, इसलिए दोनों विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। शरद पवार ने बुधवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि भाजपा व शिवसेना का गठबंधन 25 साल पुराना है। दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़े हैं और दोनों को सरकार बनाने का जनादेश मिला है। इसलिए दोनों को ही सरकार बनाना चाहिए और महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करना चाहिए। शरद पवार ने कहा कि आज सुबह शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत उनसे मिले थे और राज्यसभा अधिवेशन के संबंध में बात की है। राज्य में सत्ता गठन के बारे में उनसे किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है।

दिल्ली में नितिन गडकरी व अहमद पटेल की मुलाकात के सम्बन्धन में एक सवाल का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि गडकरी से रास्ते व पुल के संबंध में ही बात हो सकती है। शरद पवार ने कहा कि इस बारे मे दोनों नेता ही अधिक बता सकते हैं।  शरद पवार ने दिल्ली में पुलिस पर हुए हमले पर चिंता जताई और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। शरद पवार ने इस हमले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसी प्रकार राज्य में अतिवृष्टि के बाद किसानों की हालत पर भी चिंता जताई है। शरद पवार ने कहा कि किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी दी जानी चाहिए। साथ ही किसानों को फसल बीमा की रकम नहीं मिल रही है। इसलिए केंद्र सरकार को बीमा कंपनियों की मीटिंग लेकर इस संबंध में आवश्यक निर्णय लेना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com