सिद्धू ने फिर पाकिस्तान जाने की उठाई मांग, विदेश मंत्री को पत्र लिख मांगी इजाजत

चंडीगढ़ : पाकिस्तान में नौ नवम्बर को हो रहे करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेसी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज फिर से विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्वघाटन समारोह में शामिल होने के लिए गत दिवस नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू ने चार दिन पहले भी विदेश मंत्री एवं पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन उस पत्र पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्र में लिखा है कि वह नौ नवम्बर को सुबह 9.30 बजे से पहले करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान जाना चाहते हैं। इसके बाद वह गुरुद्वारा दरबार साहिब (करतारपुर) में नतमस्तक होकर और संगत के साथ लंगर खाने के बाद करतारपुर गलियारे के उद्धघाटन समारोह में शिरकत करेंगेे। उसी दिन शाम तक गलियारे के जरिए भारत लौटेंगे। उन्होंने लिखा है कि अगर यह संभव नहीं है तो वह आठ नवम्बर को वाघा सीमा के जरिये गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब (करतारपुर) जाएंगे और नौ नवम्बर को करतारपुर गलियारे के उद्धघाटन समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने लिखा है कि इस समय उनके पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com