नमामि गंगे परियोजनाओं के लिए नियुक्त होंगे मिशन डायरेक्टर  : CM योगी

  • परियोजना की गुणवत्ता और समयबद्धता होगी मिशन डायरेक्टर का फोकस
  • कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
  • बरेली, आगरा, गाजीपुर, मथुरा में एक्सईएन, चीफ इंजीनियर पर शिकंजा
  • फिरोजाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देशलखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे परियोजना में मिशन डायरेक्टर नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मिशन डायरेक्टर सीधे परियोजना स्थलों का दौरा कर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा करवाएगा। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना के कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर नमामि गंगे परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार और अधिकारी कार्य में देरी के कारण बन रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 12 नवंबर को देव दीवाली का कार्य़क्रम वाराणसी में आयोजित होगा, इससे पहले वहां सभी घाटों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरेली, आगरा, गाजीपुर और मथुरा में इस परियोजना के तहत 8 जुलाई से कार्य लंबित हैं, इसके लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन और चीफ इंजीनियर को नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाबदेह तय किया जाए। जरूरत पड़े तो उच्च अधिकारियों को भी जवाबदेह बनाया जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कई महीने से गायब रहने वाले फिरोजाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। इस बैठक में जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह समेत सभी विभागों से प्रमुख सचिव मौजूद थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com