Hamirpur : आयरन की गोलियां खाने के बाद छात्र की मौत, कई बच्चे बीमार

  • स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में बांटी थी आयरन की गोलियां
  • बीएसए, एसडीएम ने शुरू की जांच, सीएमओ भी जांच में जुटे

हमीरपुर : जिले के एक विद्यालय में आयरन की गोलियां खाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गयी। आनन-फानन बच्चों को अस्पताल भेजा गया जहां एक बच्चे की मौत हो गयी। कई बच्चे गंभीर हालत में कानपुर भेजे गये हैं। इस घटना से गांव में आक्रोश गहरा गया हैं। घटना की सूचना पाते ही गुरुवार को एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। बीएसए ने भी गांव स्कूल पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जिले के कुरारा क्षेत्र के ददरी गांव निवासी अमर सिंह का पुत्र कुलदीप (13) गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सातवीं क्लास में पढ़ता था। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची थी जहां टीम ने सभी बच्चों को आयरन की गोलियां खाने को दी। स्कूल में ही कुलदीप ने आयरन की गोलियां जैसे ही खायी तो वह उल्टी करने लगा। उसे देखकर क्लास में संदीप (12) पुत्र हरिश्चन्द्र, परेश (13) पुत्र रामपाल, ममता (12) पुत्री सूबेदार, आराधना (14) पुत्री अवधेश, शिल्पी (13) पुत्री प्रहलाद, काजल (13) पुत्री जयप्रकाश, खुशबू (14) पुत्री भूप सिंह व काजल (14) पुत्री राकेश सहित अन्य बच्चे भी उल्टी करने लगे। बच्चों की हालत बिगडऩे पर शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

कुरारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कुलदीप की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे बुधवार को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया था लेकिन यहां से भी डाक्टरों ने कुलदीप को कानपुर रेफर कर दिया था। कानपुर ले जाते समय इस छात्र की मौत हो गयी। परेश को कानपुर के घाटमपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका इलाज अभी जारी हैं। हमीरपुर के सीएमओ डा. एमके बल्लभ ने बताया कि आयरन की गोलियां खाने से एक बच्चे की मौत होने की सूचना गुरुवार को मिली हैं जिसे गंभीरता से लेकर पूरे मामले की जांच के लिये बालरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजी गयी हैं। उन्होंने बताया कि आयरन की गोलियां खाने से किसी की भी मौत नहीं हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com