हनीप्रीत की जमानत के खिलाफ हाइकोर्ट जाने की तैयारी में पंचकूला पुलिस

पंचकूला : हनीप्रीत की जमानत के खिलाफ पंचकूला पुलिस ने पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत इंसा को पंचकूला की एक कोर्ट ने बुधवार को ज़मानत दे दी थी। हनीप्रीत बुधवार शाम को अंबाला की सेंट्रल जेल से बाहर आ गई थी। हनीप्रीत करीब दो साल से जेल में बंद थीं। उन पर राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा की साजिश रचने का आरोप है। इसके पहले बीते हफ़्ते कोर्ट ने हनीप्रीत पर लगे देशद्रोह के आरोपों को हटा दिया था। जिसके कारण उन्हें ज़मानत मिल गई थी। पंचकूला हिंसा व दंगे मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस संबंध में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 में दंगे की आरोपी हनीप्रीत व अन्य आरोपियों पर देशद्रोह की धारा हटाए जाने के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। डेरा प्रमुख राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को जमानत मिलने के विरोध में रिविजन पटिशन दायर की गई है। यह याचिका पंचकूला डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने दायर की है।

पंचकूला के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज गर्ग ने बताया कि 2 नवम्बर को हनीप्रीत पर दंगे आरोप में देशद्रोह की धारा हटाने की ऑर्डर की कॉपी आने के बाद ही हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया। टीम के हर सदस्य को रोज घर पर अलग-अलग डॉक्यूमेंट देकर प्लान तैयार करने का काम दिया जाता था। रात को करीब 1 बजे तक लगकर रिकॉर्ड तैयार किया गया है। हमारी टीम के 5-6 सीनियर एडवोकेट लगे हुए हैं। सारा मसौदा तैयार कर फ़ाइल पंचकूला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को भेज दी गई है। रिव्यू पटीशन में कई पॉइंट्स डाले गए हैं। उसमें शहर में लगाई गई आग, गाड़ियों को जलाया गया, सरकारी व प्राइवेट बिल्डिंग को तोड़ा गया, शहर के हालात को बिगाड़ दिया गया पॉइंट्स शामिल हैं। यह सब किसकी प्लानिंग थी? ऐसे में ये देश के खिलाफ ही है। इसके लिए पंचकूला में हुए नुकसान, आग, तोडफ़ोड़, चोट सहित सभी डाक्यूमेंट्स और गृहमंत्रालय की अप्रूव भी लगाई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com