Varanasi : देव दीपावली की तैयारियां तेज, अफसरों ने स्टीमर से लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

वाराणसी : देव दीपावली की तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को जिले के आला अफसर गंगा तट पर पहुंचे। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी जोन) ब्रज भूषण, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, आईजी जोन विजय सिंह मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश सिंह नेे दशाश्वमेध घाट और आसपास के घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा बिन्दुओं पर बातचीत की। इसके बाद अफसर स्टीमर पर सवार हुए और गंगा के धारा से घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अन्तिम रूप का खाका भी खींचा।

पर्व पर घाटों पर शाम को उमड़ने वाली लाखों की भीड़ देख अफसरों ने रूट डायवर्जन के साथ वाहनों के पार्किग पर भी ध्यान दिया। दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, केदार घाट, सिंधिया घाट, राज घाट व पंचगंगा घाट, सामने घाट, खिड़किया घाट, भैसासुरघाट पर अत्यधिक भीड़ को देख पार्किंग की व्यवस्था पर जोर दिया। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा रहे। पर्व पर गंगा में सुरक्षा के लिए सेना की विशेष टुकड़ी के साथ पीएसी के गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम भी सतर्क रहेगी। जवान अपरान्ह से देर शाम तक गंगा में स्टीमर से सुरक्षा उपकरणों के साथ गश्त करेंगे। घाटों पर भी देव दीपावली की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में मजदूर जुटे रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com