Maharastra Lead : एनसीपी को सरकार बनाने का आमंत्रण, राजभवन से आया फोन

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक स्थितियां पल-पल बदल रही हैं। सरकार गठन को लेकर शिवसेना के दावे को कमजोर मानते हुए राज्यपाल ने विधानसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को आमंत्रित किया है। एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने रात करीब 8.30 बजे पत्रकारों को बताया कि राजभवन से फोन आया था। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने शीघ्र ही राजभवन जा रहा है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने रविवार को शिवसेना को सरकार गठन के लिए 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन सोमवार शाम सात बजे राजभवन पहुंचा शिवसेना प्रतिनिधिमंडल 145 विधायकों के समर्थन को लेकर राज्यपाल को लिखित रूप से आश्वस्त नहीं कर सका।

इसके बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और पार्टी विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने दो दिन की और मोहलत मांगी, लेकिन राज्यपाल ने इससे इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 105, शिवसेना 56, एनसीपी 54, कांग्रेस 44 और अन्य छोटी पार्टियों ने 16 सीटें जीती हैं। 13 निर्दलीय भी विधानसभा में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com