एनआईए ने खूंखार आतंकी को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (यूपी) का रहने वाला है जावेद

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खूंखार आतंकी जावेद अली को लश्कर-ए-तैयबा की भारत में चल रही गतिविधियों को फंड करने के जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। पिछले काफी समय से फरार चल रहे 40 वर्षीय जावेद को नई दिल्ली में दर्ज मामलों में गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के अनुसार, आतंकी गतिविधियों के लिए नईम उर्फ सोहेल खान को जावेद फंड मुहैया करवाता था। नईम पहले से ही गिरफ्तार आरोपित है, जिसके खिलाफ कोर्ट में आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के चलते आरोप पत्र दाखिल है। आरोप है कि जावेद पाकिस्तान और अन्य देशों से भारत में चलने वाली आतंकी गतिविधियों को फंड मुहैया कराता था।

इस मामले में जावेद के अलावा शेख अब्दुल, वेदर भक्त, तौसीफ अहमद मलिक, दिनेश गर्ग और आदेश कुमार जैन पहले से ही गिरफ्तार हैं। इसके अलावा उक्त मामले में चार अन्य अभियुक्त अमजद, हबीब-उर-रहमान, गुल नवाज और मोहम्मद इमरान फरार हैं। जांच में पता चला है कि जावेद मुजफ्फर नगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। एलईडी से उसे फंड मिलता था। इसका इस्तेमाल भारत के इलाकों की रेकी करने में खर्च होता था। इसके अलावा आतंकियों की भर्ती और विदेशी नागरिक और पर्यटकों को सॉफ्ट टारगेट के तौर पर पहचानने के लिए किया जाता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com