बीजेपी और शिवसेना में कोई अंतर नहीं असदुद्दीन ओवैसी

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए गहमा गहमी के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की राजनीति पर तंज कसा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी.  ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना में कोई अंतर नहीं है. मैं इनमें से किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करूंगा.

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी से जब पूछा गया कि अगर महाराष्ट्र में एनसीपी का मुख्यमंत्री बनता है तो उनकी पार्टी का क्या स्टैंड होगा? इसके जवाब में ओवैसी ने कहा, ”पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी. अभी तो निकाह ही नहीं हुआ है. कुछ नहीं कह सकते. ये सब खेल हो रहा है.”

ओवैसी ने यह भी कहा कि चाहे राज्य में बीजेपी की सरकार हो या शिवसेना की. हम किसी का समर्थन नहीं करेंगे. शिवसेना और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘’शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाने वाले हैं. वह जाएं. मुझे नहीं मालूम की राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी आगे क्या करेंगे. वह बड़े नेता रहे हैं और उनका संघ से लगाव है.’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com