Google ने गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (GDC) 2019 में Google Stadia लॉन्च कर दिया है। यह एक गेम स्ट्रीमिंग सर्विस है। इसे मार्च में अमेरिका में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। अब करीब 8 महीनों के बाद कंपनी अपनी क्लाउड आधारित स्ट्रीमिंग सर्विस को गेमर्स के लिए उपलब्ध कारने की तैयारी कर रही है जो प्लेयर्स को गूगल के इंटरफेस पर गेम खेलने की अनुमति देगा।
14 देशों में पेश होगा गेम: Google Stadia को 14 देशों और करीब 22 टाइटल्स के साथ गेमर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आज से इसे बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, यूके और अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च के समय Stadia पर जो गेम उपलब्ध होंगे उनकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है
Google Stadia गेम्स का लेना होगा सब्सक्रिप्शन: इन गेम्स को Stadia Pro सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत पेश किया गया है। यह 9.99 डॉलर यानी करीब 718 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स को इंडीविजुअल गेम खरीदना होगा और उसे Google Stadia पर खेल पाएंगे। यह कीमत अभी लीक के तौर पर है Google ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
क्या होगी Google Stadia गेम्स की संभावित कीमत: रिपोर्ट्स की मानें तो Assassin’s Creed Odyssey की कीमत 30 डॉलर यानी करीब 2,155 रुपये होगी। Gylt की कीमत 29.99 डॉलर यानी करीब 2,155 रुपये, Just Dance 2020 की कीमत 49.99 डॉलर यानी करीब 3,592 रुपये, Kine की कीमत 19.99 डॉलर यानी करीब 1,436 रुपये, Mortal Kombat 11 की कीमत 41,99 डॉलर यानी करीब 3,017 रुपये, Red Dead Redemption 2 की कीमत 59.99 डॉलर यानी करीब 4,310 रुपये, Samurai Showdown की कीमत 59.99 डॉलर यानी करीब 4,310 रुपये और Thumper की कीमत 19.99 डॉलर यानी करीब 1,436 रुपये होने की उम्मीद है। इसके अलावा बाकी के गेम्स की भी कीमत लीक्स में बताई गई है। लेकिन यह आधिकारिक कीमत नहीं है।