Maharastra : सरकार गठन के बाद एनसीपी में फूट, सुप्रिया सुले बोलीं- पार्टी और परिवार में बंटवारा

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने ट्विट कर कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी और परिवार में फूट पड़ गई है। सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि जिसे प्रेम किया, जिसपर विश्वास किया, जिसके लिए लड़े, उसने हमें क्या दिया। अब किस पर भरोसा किया जाए। सुप्रिया सुले ने कहा कि वह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के अधिकृत बयान के बाद ही अपनी बात कहेंगी। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि जो विधायक अजीत पवार के साथ राजभवन गए थे, वह सभी शरद पवार से मिले हैं। अजीत पवार ने विधायकों की उपस्थिति का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। यह सरकार धोखे से बनाई गई है। सदन में वह इस सरकार को पराजित करेंगे।

वहीं दूसरी ओर, शरद पवार ने शाम साढ़े चार बजे एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई है। एनसीपी ने कहा कि विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी का गलत इस्तेमाल किया गया। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी के विधायकों को गलत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, हमने विधायकों की उपस्थिति के लिए उनके हस्ताक्षर लिए थे, शपथ के आधार पर इसका दुरुपयोग किया गया। नवाब मलिक ने कहा, यह सरकार धोखे से बनाई गई ही। यह सरकार विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी। सारे विधायक हमारे साथ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com