Kenya में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन का कहर, सात बच्चों सहित 36 की मौत

नैरोबी : केन्या के उत्तर-पश्चिम के पोकट क्षेत्र में मूसलाधार बरसात से हुए भूस्खलन में सात बच्चों सहित 36 लोगों की मौत हो गयी। युगांडा सीमा के साथ लगते पोकोट क्षेत्र में मूसलाधार बरसात शुक्रवार को शुरू हुई थी। रात भर इतनी तेज़ बरसात हुई कि बाढ़ से नदी नाले उफनने लगे, पुल ढह गए और भूस्खलन से लोग बरसात में बह गए। इसमें मुइनो गाँव बुरी तरह प्रभावित हुआ है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाँव की स्थिति बदतर है, वह बाढ़ में पूरी तरह बह चुका है। गवर्नर जान लोनयंगापुओ ने कहा है कि सड़कें टूटी होने के कारण राहत सहायता पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com