28 को सुरक्षा का रिहर्सल करेगा जिला व पुलिस प्रशासन
कानपुर : कानपुर में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की सुरक्षा में अभेद्य किलाबंदी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का खाका खींचते हुए नौ आईपीएस अफसरों के साथ 16 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत सीओ, इंस्पेक्टर, दरोगा, पीएसी, पैरामिल्ट्री फोर्स के करीब चार हजार पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने सोमवार को बताया कि आगामी 30 नवम्बर को राष्ट्रपति दो दिवसीय कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। यहां पर उन्हें यूनिवर्सिटी, पीएसआईटी व नगर निगम में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करना है।
एडीजी ने बताया कि दो दिवसीय दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए अभेद्य किला तैयार किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से नौ आईपीएस, 16 अपर पुलिस अधीक्षक, सात क्षेत्राधिकारी, 100 तेज तर्रार इंस्पेक्टर, 350 से उप निरीक्षक, 1500 कांस्टेबल के साथ 11 कम्पनी पीएसी व पैरामिल्ट्री जवानों के साथ तीन कम्पनी क्यूआरटी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही एलआईयू के साथ खुफिया जांच एजेंसियों भी सक्रियता से अपना काम करेंगी। एडीजी ने बताया कि सुरक्षा को कई घेरों में बांटा गया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल राष्ट्रपति सर्किट हाउस में ठहरेंगे और सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से उनके रुकने के स्थान के पास ही छावनी में सेफ हाउस बनाया गया है और एक रेफर अस्पताल रिजर्व किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पीएसआईटी, यूनिवर्सिटी में भी ऐसा ही बंदोबस्त किया जा रहा है। सुरक्षा के साथ चिकित्सा सेवा को लेकर सेवन एयरफोर्स अस्पताल के अलावा एलएलआर (हैलट) अस्पताल को रिफलर के तौर पर तैयार किया गया है। यहां भी अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी राष्ट्रपति आगमन से लेकर दौरे के समापन तक तैनात रहेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal