गढ़वाल केंद्रीय विवि के दीक्षा समारोह में छात्र-छात्राओं को दी गई उपाधि

गढ़वाल केंद्रीय विवि के सातवां दीक्षा समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 45 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक के साथ ही 419 को उपाधि प्रदान की।

डोभाल को दी गई डीलिट की मानद उपाधि 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दीक्षा समारोह में गढ़वाल केंद्रीय विवि की ओर से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने छात्रों का आह्वान करते हुए  कहा कि जीवन एक अविरल धारा है, जीवन के हर क्षण को सफल करना है। हर कदम पर सफलता मिलने के लिए कटिबद्ध होकर परिश्रम करना है। जीवन मे आने वाली चुनौतियां महत्तपूर्ण भी हैं। योद्धा के लिए मंजिल के साथ ही पड़ाव भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

वहीं, कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि क़्वालिटी रिसर्च को प्राथमिकता के साथ ही बढ़ावा भी दिया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक को विश्वविद्यालय में प्रतिबंध कर दिया गया है। जर्मनी डेनमार्क इजराइल नेपाल के अलावा विदेश के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक शोध आदान प्रदानों के लिए एमओयू किए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com