भव्य एवं आकर्षक होगा डिफेंस एक्सपो का आयोजन -महाना

औद्योगिक विकास मंत्री ने किया तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना  ने कहा है कि फरवरी माह में आयोजित डिफेंस एक्सपो को भव्य एवं आकर्षक रूप में किया जायेगा। इसके लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो की भव्यता इस प्रकार होगी, ताकि लोगों के मानस पटल पर यह सदैव स्मरण रहे। उन्होंने एक्सपो के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्री महाना आज वृन्दावन योजना के सेक्टर-15 में 05 से 09 फरवरी तक आयोजित होने वाले डेफएक्सपो-2020 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का भी अहम योगदान है।
उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में किये गये प्रस्तुतिकरण का भी अवलोकन किया। औद्योगिक विकास मंत्री ने आवास विकास, लखनऊ विकास प्राधिकरण, पर्यटन, उर्जा, अग्नि शमन, पर्यावरण, लोक निर्माण, पुलिस, ट्रैफिक, यूपीडा, सूचना, नगर निगम, जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रोटोकाल, परिवहन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि एक्सपो के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही न बरती जाय। जिन अधिकारियों को उनके कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनाया गया है, वे अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता से करें। एक्सपो में आवागमन की सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का उपयोग किया जाय।  इसके साथ ही आगंतुकों के लिए पार्किंग के अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। श्री महाना ने आगंतुकों के लिए बनाये जाने वाली टेंट सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं के साथ सुरक्षा तथा अग्नि शमन व्यवस्था का चाक-चौबंद होनी चाहिए।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस एवं अग्नि शमन की अस्थाई चौकी कार्यक्रम स्थल पर स्थापित कराई जाय और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाय। अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने डिफंेस एक्सपो की तैयारियों के संबंध में प्रेजेंटेशन देते हुए आश्वस्त किया कि डिफेंस एक्सपो के आयोजन को यादगार बनाया जायेगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय रक्षा सचिव सुभाष चन्द्रा सहित रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा राज्य सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, प्रमुख सचिव आलोक कुमार, महानिरीक्षक एस.के. भगत और आयोजन से जुड़े विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com