PMC Scam : नीरव मोदी फरार घोषित, संपत्ति जब्त करने का आदेश

मुंबई : बैंक घोटाले के आरोपित भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को गुरुवार को मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया। साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश भी अदालत ने दिया है। कोर्ट ने यह आदेश पंजाब एण्ड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाला प्रकरण में दिया है। पीएनबी घोटाले के हलफनामे में जिन 23 आरोपितों के नाम हैं, उसमें से 21 लोग नीरव मोदी के सीधे संपर्क में थे। पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी को विशेष प्रतिबंधक कानून के प्रावधानों के अनुसार पीएमएलए कोर्ट ने बतौर वित्तीय अपराधी फरार घोषित किया है। नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है। फॉरेन्सिक ऑडिट में पीएनबी में 14 हजार करोड़ रुपये का घालमेल होने की बात कही गई है। भारत से भागे नीरव मोदी को पीएनबी ने गैर-कानूनी तरीके से वित्तीय मदद दी थी।

पता चला है कि बेल्जियम की नामचीन कंपनी बीडीओ को ऑडिट का काम दिया गया था। कंपनी ने पांच रिपोर्ट पीएनबी को दी हैं। रिपोर्ट में गैर-कानूनी तरीके से दिए गए हलफनामे का उल्लेख है। पीएनबी ने 28 हजार करोड़ रुपये मूल्य का 1561 हलफनामा दिया था। उसमें से तकरीबन 25 हजार करोड़ रुपये मूल्य के 1381 हलफनामे गैर-कानूनी तरीके से दिए गए थे। फाॅरेंसिक रिपोर्ट में 193 हलफनामों का दुरुपयोग करने का जिक्र है। इसमें नीरव मोदी की 20 संपत्तियों का उल्लेख है। बीडीओ कंपनी की रिपोर्ट में नीरव मोदी की 25 महंगी कार, एक जलपोत और 106 महंगी पेंटिंग्स का जिक्र है। इस पेंटिंग की कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com