अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग दायर करेगी प्रतिनिधि सभा

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा सत्ता के दुरुपयोग मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग दायर करेगी। स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि महाभियोग मसौदा पत्र को तेजी से तैयार किया जाएगा, ताकि क्रिसमस से पहले इस पर सदन में मतदान कराया जा सके। स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने यह भी कहा कि देश के लोकतंत्र का भविष्य दांव पर है और राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। विदित हो कि पेलोसी के बयान के बाद ट्रंप ने कहा कि अगर वे महाभियोग लगाने जा रहे हैं तो शीघ्रता दिखाएं, ताकि ताकि सीनेट में इस मामले की निष्पक्ष सुनवाई हो और देश में बने संशय समाप्त हो सके। अमरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की सीनेट में बहुमत है और उन्हें इस बात की उम्मीद है कि वहां यह प्रस्ताव गिर जाएगा या आगे नहीं बढ़ेगा।

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर ने कहा कि ट्रंप के खिलाफ दो महीने तक चली महाभियोग जांच के दौरान उन्होंने अपनी पद एवं गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है और राजनीतिक फायदे के लिए दूसरे देश पर दबाव बनाने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा। उल्लेखनीय है कि सदन की न्यायिक समिति में महाभियोग प्रक्रिया शुरू होने के बाद पेलोसी ने आनन फानन में इस आशय की घोषणा की है। दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित डेमोक्रेट उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके व्यवसायी पुत्र के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला था। व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी रोक दी और 39.1 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता भी रोक दी थी। स्पीकर पेलोसी ने कहा कि ट्रंप ने सदन की समिति के समक्ष अपनी सफाई भी पेश नहीं की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com