मानवाधिकार आयोग की जांच पूरी, शवों को परिजनोंं को सौंपने के लिए हाईकोर्ट पहुंची पुलिस

हैदराबाद (तेलंगाना) : राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग (एनएचआरसी) के दल ने महबूबनगर जिला अस्पताल और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनकी बातों को सुना। इसी बीच महबूबनगर पुलिस ने हाईकोर्ट में आरोपितों के शवों को 09 दिसम्बर तक सुरक्षित रखने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। शनिवार को सुुुुबह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सात सदस्यी दल शमसाबाद हवाई अड्डे पर उतर कर सीधे एनकाउंटर स्थल पर पहुंच गया। दल में में फॉरेंसिक एक्सपर्ट शामिल हैं। एनएचआरसी की टीम ने महबूबनगर अस्पताल भी पहुंचे। दल के सदस्यों ने एनकाउंटर में मारे गये आरोपितों के परिवार के सदस्यों और चिकित्सा अधिकारियों के समक्ष शव का निरीक्षण किया।

एनएचआरसी केे सदस्यों ने मृतकों के परिवार के सदस्यों से बात की और उनके बयान को रिकॉर्ड भी किया। साइबराबाद पुलिस से प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई करने या न करने की भी जानकारी ली। एनएचआरसी के सदस्यों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चिकित्सा अधिकारियोें के साथ भी चर्चा की। एनएचआरसी ने मीडिया कोई बात नहीं की। कि वे दिल्ली जाकर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। राष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग के दल की जांच साढ़े तीन घंटे में पूरी की। एनएचआरसी के सदस्यों ने एनकाउंटर स्थल चटानपल्ली का दो बार निरीक्षण किया। एनएचआरसी ने इस मामले की जांच बेहद सावधानीपूर्वक किए जाने की जरूरत बतायी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये आयोग ने अपने महानिदेशक (अन्वेषण) को तत्काल एक टीम मामले की जांच के लिए मौके पर भेजने को कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com