सोने और चांदी के दामों में इस सप्ताह जबरदस्त गिरावट, जानें Gold का रेट

वैवाहिक सीजन के बावजूद वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओें में रही नरमी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के मजबूत होने से बीते सप्ताह दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 420 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 1475 रुपये फिसलकर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।


लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 3.60 डॉलर लुढ़ककर 1,460 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.90 डॉलर गिरकर 1,464.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

आलोच्य सप्ताह के दौरान चाँदी अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर भी नरम रही। चाँदी हाजिर 0.46 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट लेकर 16.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। स्थानीय बाजार में बीते सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 420 रुपये गिरकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक गिरावट लेकर 38,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोने के विपरीत आठ ग्राम वाली गिन्नी सप्ताह के दौरान 100 रुपये चढ़कर 30,300 रुपये बोली गयी।  

सोने की तरह चाँदी हाजिर 1475 रुपये फिसलकर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा 961 रुपये उतरकर सप्ताहांत पर 43,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये चढ़कर क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर रहे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com