Power of India : प्रक्षेपण को तैयार पीएसएलवी-सी48

प्रक्षेपण से पूर्व इसरो अध्यक्ष डॉ.सिवन ने तिरुपति बालाजी मंदिर में किये दर्शन

चित्तोर (आंध्र प्रदेश) : पीएसएलवी-सी48 के प्रक्षेपण से पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. सिवान ने मंगलवार की सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवन का दर्शन कर पूजा-अर्चना की है। उन्होंने पीएसएलवी-सी48 के मॉडल को भगवान का समर्पित कर सफलता की कामना की। इस प्रक्षेपण के माध्यम से देश के सबसे नये जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ चार देशों केे नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जायेगा। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान डॉ. सिवन ने बताया कि बुधवार को होने वाले पीएसएलवी-सी48 के प्रक्षेपण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। डॉ. सिवान ने बताया कि यह प्रयोग ऐतिहासिक होगा। यह पीएसएलवी के वाहन के जरिये 50वां व श्रीहरिकोटा से 75वां प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर के बाद इस प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि इसरो पीएसएलवी -सी48 को 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार 3.25 बजे लॉन्च करेगा। यह उपग्रह मुख्यरूप से बल्बनुमा पेलोड फेयरिंग की विशेषता से लैस है, जिसमें आरआईएसएटी- 2बीआर1 और नौ अन्य उपग्रह हैं। इस उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जायेग। इस उपग्रह में इजराइल, इटली व जापान का एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह होंगे। इस उपग्रह के जरिए इस्राइल के तीन स्कूली छात्रों के डिजाइन कियेे गयेे उपग्रह ‘डूचीफैट-3’ को भी पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। छात्रों के अनुसार यह एक फोटो सैटेलाइट है, जिसका काम पृथ्वी के वातावरण का अध्ययन होगा, इसका लाभ किसान को मिलेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com