खुशखबरी : अब इग्नू से करें पत्रकारिता में एमए

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी-2020 से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर का नया कोर्स शुरू किया है। इच्छुक विद्यार्थी इसमें प्रवेश के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (प्रभारी) राजेश शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राजेश शर्मा ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के संबंध में बताया कि किसी भी विषय में स्नातक छात्र पत्रकारिता के एमए पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर, इंटरनेट और वर्ड प्रोसेसिंग की मूलभूत जानकारी होनी चाहिए। इसके निर्देश का माध्यम अंग्रेजी होगा।

राजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष होगी। यह ओडीएल (ओपन डिस्टेंस लर्निंग) माध्यम में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम की कुल फीस 25 हजार रुपये है। यह 12,500 रुपये प्रति वर्ष की दो किस्तों में देय होगी। उन्होंने कहा कि एमए (जेएमसी) का उद्देश्य मीडिया और संचार में कुशल मानव संसाधन विकसित करना और शिक्षार्थियों को विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में रोजगार के योग्य बनाना है। यह उन लोगों के ज्ञान और कौशल को भी उन्नत करेगा जो औपचारिक प्रशिक्षण के बिना मीडिया संगठनों में काम कर रहे हैं।

इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविजन, न्यू मीडिया, विज्ञापन, जनसंपर्क, मीडिया अनुसंधान और विकास मीडिया क्षेत्रों में पूर्णकालिक कैरियर बनाने का इरादा रखते हैं। यह उन लोगों के लिए भी उतना ही प्रासंगिक होगा, जो पहले से ही इन मीडिया में कार्यरत हैं और अपने ज्ञान और कौशल को अपग्रेड करना चाहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com