रैन बसेरों में उपलब्ध करवाएं जरूरी सुविधाएं : योगी

कम्बल बांटने व महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी को लेकर सभी रैनबसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रैनबसेरों में न केवल सुविधाएं उपलब्ध हों, बल्कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए। रैनबसेरों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्षों के माध्यम से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कम्बल वितरण एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से आए कोल्ड फ्रंट की वजह से गुरुवार की रात वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ समेत पूर्वाचल के विभिन्न हिस्सों में हल्की एवं तेज बारिश हुई। इसकी वजह से समूचे पूर्वांचल में गलन भरी ठंड बढ़ गई है।  शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के जिलों में बूंदाबांदी और बारिश जारी रही। आसमान में बादलों की आवाजाही भी होती रही। बरसात के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विज्ञानिकों ने कहा है कि शुक्रवार को भी तेज बारिश होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस से घटकर 23.5 डिग्री पर आ गया है। वहीं एक दिन पहले न्यूनतम तापमान जहां 11.7 डिग्री सेल्सियस था वहीं मामूली बढ़ाव के बाद 12.7 डिग्री पर पहुंच गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com