नट समाज के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा – केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम से मिला नट समाज का प्रतिनिधिमण्डल, बतायी समस्याएं

लखनऊ : नट समाज के भविष्य एवं उनके उत्थान विकास तथा सनातन हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए राजकुमार नट व अरविन्द उपाध्याय के नेतृत्व में नट समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिल कर अपनी समस्याएं बतायीं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल कतिपय जिलों में नट समाज में भ्रामकता फैलाने, मानसिंक शोषण करने एवं जबरन गैरकानूनी तरीकों से धर्म परिवर्तन कराने जैसी गतिविधियॉ संचालित करायी जा रही हैं। नट समाज के लोग कुछ हिन्दु विरोधी कट्टरपंथी लोगों के डर व अज्ञानता के कारण विवाह व अन्य कार्यक्रम निकाह से कर रहे हैं। जिससे नट समाज अपनी मूल संस्कृति से भटक कर विद्यटन के कगार पर खडा हो रहा है।

नट प्रतिनिधिमंडल ने अपने दिये गये प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि वह लोग भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ हिन्दु बन कर ले रहे हैं किन्तु सभी कार्य हिन्दु के विपरीत कर रहे हैं। इस संबंध में वाराणसी के कुछ लोगों का उल्लेख करते हुए कहा है यह लोग अपने को नट समाज का मुखिया बता कर डराते व धमकाते रहते हैं। इस तरह की गतिविधियां जौनपुर, मिर्जापुर व सोनभद्र में भी चलायी जा रही है। प्रतिनिधि मण्डल में राजकुमार नट, मुन्ना नट, जल्ली नट, राजू नट, दूधनाथ नट आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com