भारी बर्फबारी व चट्टान खिसकने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद

उधमपुर : लगातार हो रही वर्षा तथा बर्फबारी के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन शनिवार को भी बंद है। रामबन और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर चट्टानें खिसकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। हालांकि बर्फ और मलबा हटाने के प्रयास किये जा रहे हैं। बर्फ़बारी के कारण जवाहर टनल भी बंद हो गई है, जहां से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। रामबन में करीब तीन हजार ट्रक खड़े हैं, जो रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उधमपुर, मनवाल और नगरोटा में करीब चार हजार ट्रकों को रोका गया है। आज वर्षा तथा बर्फबारी से कुछ राहत मिली है, जिससे बर्फ तथा चट्टानें हटाने के काम में तेजी आई है।बर्फबारी के कारण प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पत्नी टॉप में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे है और बर्फ का आनंद  उठा रहे हैं। मां वैष्णो देवी मंदिर के आसपास भी भारी हिमपात हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com