आग में घिरे तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
हमीरपुर : जिले में एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य की जलकर मौत हो गयी। बचाने में उसका पति भी आग से झुलस गया। घटना की सूचना पर पुलिस व दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए कार्रवाई की। मुस्करा कस्बे के चार थोक मुहाल निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता (45) के घर में रविवार की देर रात करीब ढाई बजे अचानक भीषण आग लग गयी। आग में मकान पूरी तरह धूं-धूं कर जलने लगा। पड़ोसियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मुस्करा प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह पुलिस बल व दमकल गाड़ी भी आग बुझाने पहुंची।
बताया जा रहा है कि आग की लपटों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता घिर गयी जिसे बचाने के लिये उसका पति कृष्ण कुमार राजपूत उर्फ फुक्का ने कोशिश की तो वह भी झुलस गया। उसके तीन बच्चे भी मकान में फंस गये। पुलिस ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग की लपटों में घिरकर क्षेत्र पंचायत सदस्य को जब तक बाहर निकाला जाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी। मृतका के झुलसे पति को इलाज के लिये पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। मुस्करा की प्रभारी ने बताया कि घर में आग लगने के कारणों को पता किया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal