दीपक सिंह ने विधान परिषद में उठाया अवमानना का प्रश्न

डीएम सुलतानपुर को सदन में बुलाये जाने की रखी मांग

लखनऊ : यूपी विधान परिषद कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने विधान परिषद में सुलतानपुर के डीएम के विरुद्ध अवमानना का प्रश्न उठाते हुए उन्हें बुलाये जाने की मांग की। उन्होंने ने कहा कि सुलतानपुर के डीएम उनके फोन को रिसीव नहीं करते हैं। इस कारण जनहित के कामों को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधान परिषद के सभापति से अनुरोध किया कि डीएम सुलतानपुर को बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा जाये कि जनप्रतिनिधियों का फोन क्यों नहीं रिसीव करते। दीपक सिंह के इस कथन पर सदन के कुछ सदस्यों ने इसका समर्थन किया।

विधान परिषद सदस्यों ने उनकी मांग का समर्थन करते हुए सभापति से कहा कि इस प्रकार की समस्यायें कई बार आती हैं। कुछ ऐसे निर्देश अधिकारियों को दिये जायें जिससे वे जनप्रतिनिधियों के फोन को सुने और यथोचित कार्यवाही करें। दीपक सिंह ने वाराणसी, अमेठी, कानपुर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ व सहारनपुर आदि जिलों में गांधीजी व आम्बेडकर जी की प्रतिमाओं को तोड़े जाने और अमेठी में राहुल गांधी का सिलापट्ट तोड़ जाने का विरोध किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com