जितनी दबाएंगे उतनी तेज होगी आवाज : प्रियंका वाड्रा

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून (नासंका) को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के सरकार के उपायों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि जितनी आवाज दबाएंगे उतनी तेज होगी। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा ‘मेट्रो स्टेशन बंद हैं। इंटरनेट बंद है। हर जगह धारा-144 है। किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है। जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएं हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं। मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएंगे उतनी तेज आवाज उठेगी।’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गुरुवार को लाल किला, चांदनी चौक, मंडी हाउस समेत कई इलाकों में नासंका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली मेट्रो की तरफ से 13 जगहों पर प्रवेश और निकासी पर रोक लगा दी गई है। ये 13 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद- जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट। इसके साथ ही मंडी हाउस, जसोला विहार, सीलमपुर,जाफराबाद, शाहीन बाग, जामिया समेत कुछ इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि एहतियातन मोबाइल और इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com