CCTV से पहचाने जा रहे उपद्रवी, 250 से ज्यादा पर रासुका लगाने की तैयारी

लखनऊ सहित 15 जिलों में रविवार को भी बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

लखनऊ : नागरिकता संशोधन एक्ट-2019 के विरोध में गुरुवार को शुरू हुए उपद्रव पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अब प्रशासन ने कंट्रोल कर लिया है। अब इस उपद्रव से हुई क्षति, उपद्रवियों की पहचान और रासुका की तैयारी चल रही है। एहतियात के तौर पर अभी भी राजधानी सहित यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। लखनऊ में हुए उपद्रव में पांच करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस बीच 250 से अधिक उपद्रवियों पर रासुका लगाने की तैयारी है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए सीएम के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने धर-पकड़ भी तेज कर दी है। सीसीटीवी से देखकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को रामपुर में जहां हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, वहीं पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हैं। कानपुर संभल, अमरोहा, मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में भी प्रदर्शन व पथराव की खबरें आईं। फिरोजाबाद में पथराव के दौरान एसएसपी, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत कई दरोगा एवं सिपाही घायल हो गए। यूपी के लखनऊ समेत 15 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं सोमवार तक निलंबित रहेंगी। यूपी में हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 18 हो गयी है।

पुलिस ने अब तक 11000 उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की है, 748 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 4500 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 265 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और 415 तमंचे बरामद हुए हैं। 13104 लोगों के खिलाफ विवादित पोस्ट डालने पर कार्रवाई की गयी है। इस मामले में 63 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गयीं और 442 लोगों पर पाबंदी लगा दी गयी। यूपी पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जुर्माने का वसूली नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं चुकाने पर संपत्ति कुर्क होगी। उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। उधर, लखनऊ हिंसा के मामले में पकड़े गए कई लोगों का पश्चिम बंगाल से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ में हिंसा के दौरान इन्हें बंगाल से बुलाया गया था। पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदर्शन में एनजीओ और बाहरी तत्व शामिल हो सकते हैं। हम जांच करा रहे हैं और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com