Huawei Mate 20 Pro: भारत में पहली Mate सीरीज के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वर्ल्ड-फर्स्ट फीचर जैसे की रिवर्स-चार्जिंग मौजूद है। 7nm चिपसेट पर चलने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। हैंडसेट के रियर पर Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ड्यूल-NPU और Huawei की सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी मौजदू है, जो हाई-स्पीड 40W चार्जिंग का इस्तेमाल करती है। Rs 54,990 में इसे Amazon से अन्य ऑफर्स क्लब कर के खरीदा जा सकता है।