अभिनंदन के सम्मान में इस कैफे ने बनाया उनकी कद काठी जैसा 5 फीट 10 इंच लंबा केक

वायु सेना के अफसर विग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में पुड्डुचेरी के एक कैफे ने उनकी कदकाठी जैसा एक केक बनाया है। इस केक की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। वहीं, इसका वजन 321 किलो है। जुका कैफे के मालिक राजेंद्र तानागरासु ने बताया कि इसे बनाने में 132 घंटे का वक्त लगा।

इससे पहले हम महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, चार्ल्स चैपलिन, रजनीकांत और एमएस धोनी के केक भी बना चुके हैं। आपको बता दे, 2009 में बना यह कैफे हर साल लोकप्रिय शख्सियत के सम्मान में उनके ही आकार की चाकलेट वाली मूर्ति बनाता है।

आपको बता दे 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान करीब 300 आतंकी मारे गए थे।

अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। अभिनंदन ने मिग-21 एयरक्राफ्ट से इनका पीछा किया। फिर दुश्मन के लड़ाकू विमान को डॉग फाइट में मार गिराया था। इस दौरान अभिनंदन का मिग विमान भी पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में गिरा था। पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया था। इसके बाद भारत ने कूटनीतिक तरीके से 1 मार्च को उन्हें छुड़ा कर देश वापिस बुला लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com