Water festival : खंडवा जिले में हनुवंतिया में एक माह तक चलेगा चौथा जल महोत्‍सव

जल महोत्सव के आयोजन का मकसद केवल टेंट सिटी या बोट का संचालन करना नही है। हमारा लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने का है। इससे रोजगार के अलावा लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। एमपी में क्या नहीं है, फिर भी प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में पहचान को मोहताज है।

बालिकाओं ने गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी

यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन स्थल हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कही।

मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन और क्रूज के हरी झण्डी दिखाकर एक माह तक चलने वाले जल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर बालिकाओं ने गणगौर नृत्य की प्रस्तुति भी दी।

इंदिरा सागर बांध के लिए किए गए त्याग को भुलाया नहीं जा सकता

सिंगाजी की भूमि को नमन कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा इंदिरा सागर बांध के लिए किए गए त्याग को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल, मान्धाता विधायक नारायण पटेल और पूर्व सांसद अरुण यादव ने सम्बोधित किया। Updating

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com