तीन महीने के लिए लाएं वन टाइम सेटेलमेन्ट योजना : योगी

सीएम ने दिये निर्देश- कैंप लगाकर करें लोगों को जागरुक
लोगों के लाभ के लिए योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निर्देश दिया है कि आवास-विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों के डिफाल्टरों के लिए वन टाइम सेटेलमेन्ट (ओटीएस) योजना तीन महीने के लिए शुरू करें। योजना से अधिकतम लोग लाभान्वित हों इसके लिए इसका व्यापक प्रचार – प्रसार करें। आवेदन की प्रक्रिया को आनलाइन के साथ आफलाइन भी रखें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां लोकभवन में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा तैयार की गई वन टाइम सेटेलमेन्ट (ओटीएस) योजना -2020 का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद अधिकारियों को ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीएस योजना तीन महीने के लिए शुरू करें। पहले तीन महीने में डिफाल्टरों से आवेदन लिए जाएं, अगले तीन महीने में उनका निस्तारण करें और फिर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों के अधिकारी जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को जागरुक करें। सभी शहरों से आंकड़े मंगवाए जाएं। इसके साथ अधिकारी और कर्मचारी लोगों के बीच जाकर इस संबंध में गोष्ठी भी करें। जिससे इसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों के डिफाल्टरों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जाए। पारदर्शिता के लिए इस बावत एक कमेठी गठित करें। बैठक में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com